आजमगढ़:नुक्कड़ नाटक व रैली निकालकर महिलाओं को किया गया जागरूक
Azamgarh: Women were made aware by taking out street plays and rallies
आजमगढ।स्वयंसेविकाओं ने महिला उत्पीड़न के विपक्ष में नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को किया जागरूक। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर अग्रसेन महिला महाविद्यालय में आयोजित किया गया है। जिसमें वृक्षारोपण, भाषण, नाटक, रैली जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाजसेवा का संदेश देने का कार्य किया जा रहा है। जिसके क्रम में रविवार को 5वें दिन शिविर की 50सो स्वयंसेविकाओं ने शहर में रैली निकालकर नुक्कड़ नाटक के जरिए महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया है।स्वयंसेविकाओं ने बताया कि समाज में फैली कुरीतियों, दहेज उत्पीड़न, रेप, अपराध या किसी भी तरह का महिला उत्पीड़न हो उसके विपक्ष में हमारा एक छोटा सा प्रयास मात्र है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपिका दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत हम सरायमंदराज गांव को गोद लेकर वहां की महिलाओं को भी जागरूक कर रहे है। इस दौरान प्रबंधक सुधीर अग्रवाल, प्राचार्य प्रो० जूही शुक्ला, स्वयंसेविकाओं में सिमरन निषाद, ज्योतिका श्रीवास्तव सहित अन्य छात्राएं मौजूद रही।