एसपी ने 10 विद्यालयों का किया निरीक्षण
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व ठहरने की व्यवस्था के दृष्टिगत बाहरी जनपदों से आने वाले नागरिक पुलिस, पीएसी, होमगार्ड
तथा केंद्रीय पुलिस के जवानों के लिए चिह्नित ठहराव स्थल का जायजा बुधवार को पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने लिया।
इस दौरान फोर्स को ठहराने के लिए रेवती तथा सहतवार थाना अंतर्गत 10 चिह्नित विद्यालयों में पानी, शौचालय, बिजली तथा जेनरेटर इत्यादि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए एसपी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।