राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान का हुआ शुभारंभ

कंपोजिट विद्यालय डभका में डीएम ने किया इसका शुभारंभ 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। डीएम विशाल सिंह ने सोमवार को

कंपोजिट विद्यालय डभका औराई में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों से कृमि मुक्ति दिवस एवं इसके उद्देश्य के बारे में बात की।

इस दौरान डीएम ने बच्चों से कई प्रश्न भी किए। जिसका बच्चों ने सटीक उत्तर भी दिया। विद्यालय के शैक्षिक और भौतिक वातावरण की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए डीएम ने कहा कि ऐसे वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने वाला छात्र निश्चित ही समाज और राष्ट्र के लिए अपना सर्वाधिक योगदान पाने में समर्थ होगा।

सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक ने कृमि मुक्ति अभियान के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अभियान मुख्यतः एक से 19 वर्ष तक के बच्चों के लिए है। साथ ही उन्होंने बच्चों को इससे बचाव के तरीके भी बताए।

इस मौके पर बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, एडिशनल सीएमओ डॉ.ओपी शुक्ला तथा प्रबंधक इरफान अख्तर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष सिंह व डॉ.मानिक चंद पाल ने किया।

Related Articles

Back to top button