मतदाता जागरुकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
रिपोर्ट सुरेश पांडे
जखनिया गाजीपुर ।आज भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा जखनिया मंडल में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में किया गया। गोष्टी के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने कहा की अपना मत सोच समझ कर करें और जरूर करें। राय ने कहा वोट देने से पहले जितनी भी पार्टिया हैं, उन्होंने देश के लिए क्या किया है, और कौन सी पार्टी देश और राष्ट्र के लिए कार्य कर रही है, कौन सी पार्टी आम जनमानस के जीवन में बदलाव ला रही है, कौन सी पार्टी भय, भ्रष्टाचार को दूर करके बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास कर रही है, कौन सी पार्टी देश को सामरिक आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत कर रही है, कौन सी पार्टी आम जनता की जन समस्याओं को क्षेत्र के लिए विकास मुखी है इसका आकलन आप अवश्य करें। आशुतोष राय ने कहा आप देखेंगे कि जो काम आजादी के 75 वर्ष में पूर्व की सरकारों में नहीं किया था वह काम विगत 10 वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है। जिस देश में आजादी के बाद पूरे देश में गरीबों के लिए मात्र 62 लाख आवास बने थे, उस देश में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में तीन करोड़ आवास बने हैं, और आने वाले समय मे सभी गरीबो का अपना पक्का मकान मिलेगा यह मोदी की गारंटी है। देश में पहली बार किसानों को 6000रुपये वार्षिक किसान सम्मान निधि मिलना शुरू हुआ है, देश में पहली बार 80 करोड़ जनता को निशुल्क अनाज मिल रहा है, हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के 24 घंटे बिजली मिल रही है। सरकार जीरो टॉलरेंस के नीति पर काम कर रही है, कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं है और आम नागरिकों की जनधन की सुरक्षा के लिए यह भाजपा सरकार पूर्ण रूप से कटिबंध है। आपने देखा होगा कि पूरे देश में 2014 से लगातार विकास हो रहा है जिसमें 2014 से 2019 तक गाजीपुर का भी विकास अनवरत होता रहा, पर कहीं ना कहीं कोई चुक हुई और 2019 के बाद गाजीपुर का विकास और अवरुद्ध हो गया। इसलिए हम सबको इस बात पर विचार करना होगा कि हमारे मत का उपयोग विकास के लिए हो या अपराध के लिए हो। इसलिए हमें ऐसे व्यक्तित्व विकास मुखी गाजीपुर के सांसद का चुनाव करना होगा जो गाजीपुर को भी देश के अन्य हिस्सों की तरह विकास की राह पर ले जा सके और यह क्षेत्र उद्योगों से भर जाए। यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले आवागमन की सुविधा मिले, इस पर विचार करते हुए आप अपना मत शत प्रतिशत जरूर दीजिए। अपराध और परिवारवाद को ठुकराइए और राष्ट्रवाद पर विकासवाद पर अपना मतदान करिए यही अपील आज हम आप लोगों के बीच में करने आए है। गोष्ठी को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, लोकसभा विस्तारक रवि पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, योगेश सिंह सहित प्रमुख लोगों ने संबोधित किया। गोष्ठी में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह मंडल महामंत्री पीयूष सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मृदुला पांडेय, अनीता चौहान, मीनू उपाध्याय, अजीत सिंह ग्राम प्रधान सेमउर, रामाधार गुप्ता ग्राम प्रधान पदुमपुर, दशरथ चौहान, ओम प्रकाश पांडेय, अवधेश यति, विस्तारक रवि प्रकाश, उमाशंकर राजभर, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश चौरसिया, छोटेलाल विश्वकर्मा, मीनू उपाध्याय, कैलाश वर्मा, धर्मेंद्र कुशवाहा, चिंटू गुप्ता, रामाश्रय पांडेय, शैलू सिंह, सुदामा यादव, जितेंद्र यादव, कैलाश यादव, राहुल चौरसिया, सुनील सिंह टिंकू, विनय सिंह, विनोद सिंह, शंभूनाथ त्रिपाठी, रविकांत चौहान, रामजतन पासवान, हरिश्चंद्र पाल, राजेश जायसवाल, नंदलाल प्रजापति, गप्पू सिंह, संतोष कुशवाहा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा व अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर ने किया।