रेवती नगर में निकले ताजिया जुलूस के दौरान युवको ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
*रेवती(बलिया)।* बाबा बाबा बोलती जाए और शकीना रोती जाय के मातम गीत के साथ मुस्लिम बंधुओ ने अपने पैगम्बर के शहादत के याद में रेवती नगर में ताजिया जुलूस निकाला।इस दौरान हिंदू महिलाओ ने जगह जगह पानी अर्पण किया।
नगर के उत्तर टोला ताजिया चबुतरे से बड़ी मस्जिद,बाड़ीगढ़ तथा कौलेन पाण्डेय की तीन ताजिया जुलूस बुधवार की सायं संयुक्त रुप से निकाला गया।
यह जुलूस परम्परागत मार्गो से होते हुए दक्षिण टोला तथा मुख्य मार्ग और बाजार भ्रमण के उपरांत कुशहर स्थित कर्बला में विधिवत दफनाया गया।जुलूस में शामिल युवको ने अपने कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।जुलूस का नेतृत्व किनू मियां,मजहर,असीदुल्लाह अंसारी,खलिल,मुन्ना,तौफीर,फिरोज,सोहराब,असरफ अली,आलिम अंसारी,कांग्रेसी नेता अतिउल्लाह खां के अलावे सुरक्षा के मद्देनजर एसओ रोहन राकेश सिंह,एसआई प्रभाकर शुक्ल पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।