आजमगढ़:घर के बाहर बधी भैस चोरी कर लें गए सकार्पिओ सवार अज्ञात चोर, पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर

Azamgarh:

गंभीरपुर से पदमाकर मिश्रा की रिपोर्ट

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो (सिधारीगंज )मे बीती रात्रि स्कार्पिओ सवार अज्ञात चोरों ने उमा सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह के घर के बाहर बधी भैंस चोरी करके फरार हो गए और वही बरामदे में सोए परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी।उमा सिंह जब सुबह सोकर जागे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई उसके बाद पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पीआरबी 112 को दी गई सूचना पर पहुंची पीआरबी मौक़े पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई।जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव निवासी उमा सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह प्रतिदिन की भांति रविवार की रात्रि अपने घर के बरामदे में सोये थे और बरामदे के बाहर भैंस बांधी गई थी रविवार सोमवार की रात्रि लगभग दो से तीन बजे के बीच स्कार्पिओ सवार अज्ञात चोर घर से बाहर बांधी गई भैंस को चुरा ले गए और बरामदे में सोए परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी सुबह जब उमा सिंह सोकर जागे तो उनको इस घटना की जानकारी हुई। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पीआरबी 112 को दी गई सूचना पर पहुंची पीआरबी 112 पुलिस मौक़े पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित उमा सिंह ने गंभीरपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।

Related Articles

Back to top button