Azamgarh news:कोमल हृदय मधुर बचन के धनी हैं नायब तहसीलदार निजामाबाद नीरज त्रिपाठी
Nizamabad Deputy Tehsildar Neeraj Tripathi is a man of soft heart and sweet words.

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद/आजमगढ़।नवागत नायब तहसीलदार निजामाबाद नीरज कुमार त्रिपाठी अत्यंत ही कोमल हृदय और मधुर बचन के धनी हैं अपने कार्य के प्रति काफी समर्पित हैं।न्याय के प्रति काफी ईमानदारी से दोनों पक्षों की बात सुनते हैं फाइलों को पढ़ते हैं किसी के साथ अन्याय न हो तब फैसला सुनाते हैं।ऐसे नेक दिल नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी निजामाबाद तहसील में जब से आए हैं तब से अपने कार्यों के प्रति काफी एक्टिव है।इनके कोर्ट के मुकदमों की फाइलों का निपटारा भी बहुत तेजी से हो रहा है क्योंकि इनके आने के बाद इनकी कोर्ट भी तेजी से चल रही है और यह पुराने लंबित मुकदमों की फाइलों का निपटारा भी तेजी से कर रहे है।हमेशा अपने कार्यों में व्यस्त रहने वाले नायब तहसीलदार कोर्ट के कार्यों को देखने के बाद उपजिलाधिकारी द्वारा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित करने का कार्य भी ईमानदारी से करते हैं और क्षेत्र में जाकर दोनों पक्ष को बुलाकर उनकी समस्या सुनते है देखते हैं समझाते हैं फिर निदान करते हैं।उनके कार्य करने की शैली से सभी पक्ष संतुष्ट और खुश हो जाते है। इनके कार्य करने की शैली से क्षेत्रवासियों में खुशी है।न्यायिक कोर्ट का अतिरिक्त चार्ज लिए काफी व्यस्त नायब तहसीलदार नीरज कुमार त्रिपाठी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों पर कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि पुराने लंबित मुकदमों की फाइलों का जल्द से जल्द निपटारा हो क्षेत्र की जनता के साथ मेरे द्वारा कोई अन्याय न हो क्षेत्र के जो भी फरियादी आए उनको न्याय मिल सके ।सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मेरा प्रयास रहेगा कि मेरे कोर्ट का कोई भी पुराना लंबित मुकदमा विचाराधीन नहीं रहेगा।सबके साथ समान व्यवहार सबके साथ न्याय किसी के साथ भेद भाव नहीं करेंगे।



