Azamgarh news:मांगरावां रायपुर से मोहम्मद आमिर उर्फ़ सल्लू ने प्रधानी चुनाव में भरी हुंकार, बोले,“गांव का विकास ही मेरा संकल्प”

Azamgarh: Mohammad Aamir alias Sallu from Mangrawan Raipur raised his voice in the Pradhan election, said – “Development of the village is my resolution”

आजमगढ़। मांगरावां रायपुर गांव में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में मोहम्मद आमिर उर्फ़ सल्लू ने प्रधान पद के प्रत्याशी के रूप में चुनावी बिगुल फूंक दिया है।आमिर उर्फ़ सल्लू भाई ने अपने गांव एवं क्षेत्रवासियों को दशहरा और छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मेरी पहली प्राथमिकता गांव का सर्वांगीण विकास और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था होगी।”,उन्होंने बताया कि गांव के प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता और जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कोई भी कार्य बिना पंचायत की बैठक और गांव के लोगों की राय के नहीं किया जाएगा।

सल्लू ने कहा-

“अगर गांव ने मुझे प्रधान बनने का अवसर दिया, तो हर निर्णय गांव की जनता के साथ मिलकर लिया जाएगा। मेरी कोशिश होगी कि हर व्यक्ति को समान सम्मान और अवसर मिले।”

भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले से ही सक्रिय सल्लू ने बताया कि वे वर्षों से सामाजिक एकता, शिक्षा और स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चला रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा-

“जिस गांव में भाईचारा और मोहब्बत कायम होगी, वही असली विकास करेगा। मेरी प्राथमिकता होगी कि मांगरावां रायपुर गांव में फिर से आपसी प्यार, एकता और सहयोग की मिसाल कायम हो।”

गांव के लोगों में सल्लू भाई की छवि एक ईमानदार, मिलनसार और विकासवादी सोच वाले युवा नेता के रूप में उभर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बार सल्लू भाई को मौका मिला, तो निश्चित ही मांगरावां रायपुर गांव विकास और सौहार्द की नई कहानी लिखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button