Azamgarh news:पुलिस कर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना प्रांगण में मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडे ने सभी उपनिरीक्षकों और चौकी प्रभारियों सहित कांस्टेबलों को राष्ट्रीय मताधिकार दिवस की शपथ दिलाई। सब ने संकल्प लिया कि राष्ट्रहित में मतदान प्रक्रिया को सभी लोग सजगता के साथ बिना जाति-धर्म और विद्वेष की भावना से संपन्न कराएंगे। पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर चौकी प्रभारी गंभीरपुर शिव सागर यादव, चौकी प्रभारी गोसाई की बाजार राकेश तिवारी, उपनिरीक्षक ओमकार पांडे, उपनिरीक्षक राज बहादुर यादव, उपनिरीक्षक राज नारायण चौधरी, उपनिरीक्षक शिव सागर यादव, उपनिरीक्षक वसीम उद्दीन खान, दीवान इंद्रपाल यादव,चंद्रजीत यादव, धर्मेंद्र यादव, आलोक शुक्ला, कृषिका श्रीवास्तव,शाहिद परवीन, सहित पूरा थाना स्टाफ उपस्थित था