Azamgarh news:उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को किया निलंबित एसडीएम की कार्रवाई से लेखपालों के बीच मचा हड़कंप
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह ने बुधवार को गलत आख्या देने पर करखिया रुस्तम सराय गांव के लेखपाल हरेंद्र यादव को निलंबित कर दिया। एसडीएम ने बताया कि लेखपाल हरेंद्र कुमार यादव ने दस नवंबर 2022 को रौनापार परगना के कई गाटों के आवेदक बदामा पुत्र छोटेलाल के संबंध में धारा 80 की तहत गलत रिपोर्ट देकर कोर्ट को गुमराह किया। इस मामले में दोषी पाए जाने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। साथ ही पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है।