आजमगढ़ के मेहनाजपुर गोलीकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,एक को लगी गोली

आजमगढ़ जिले के मेंहनाजपुर गोली कांड के आरोपी जितेन्द्र यादव को पुलिस ने बुधवार को शहर की कचहरी के पास से गिरफ्तार किया,गिरफ्तार अभियुक्त को लेकर पुलिस असलहा बरामदगी के लिए लेकर मेंहनाजपुर के बेलाकलीचपुर गई,झाड़ी में छिपा कर असलहा को रखा गया था,अरोपी जिन्तेन्द्र यादव ने छिपा कर रखे गए असलहे से पुलिस पर फायर कर भागने लगापुलिस की जबाबी कार्रवाई की में जितेन्द्र यादव के दाएं पैर में गोली लगी,जिससे वह घायल हो गया,इसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर जितेन्द्र को पकड़ लिया,एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास असलहा बरामद हुआ,उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जितेन्द्र यादव गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के औड़िहार गांव का निवासी है,वह घटना के मुख्य आरोपी शिवशंकर उर्फ घूरे के साथ रहता है,

Related Articles

Back to top button