भीमपुरा थाना पुलिस को मिली सफलता
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
बलिया। भीमपुरा थाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अवैध तमन्चा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।भीमपुरा थाना के उपनिरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप दूबे मय हमराह के साथ तिरनई चट्टी पर मौजूद थे।इसी बीच मुखबीर की सूचना के आधार पर अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र स्व. राकेश सिंह ग्राम शाहपुर टिटिहा थाना भीमपुरा को बहरामपुर मोड़ बहद ग्राम शाहपुर टिटिहा को धर दबोचा। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।