देवरिया:अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने कार्यभार किया ग्रहण
बरहज/देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में पूर्व दिशाशनीय अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडे का बरहज से स्थानांतरण हो गया था जिनकी जगह पर शासन स्तर से निरुपमा प्रताप को बरहज नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी बनाया गया । आज निरुपमा प्रताप ने नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल के साथ नगर पालिका पहुंचकर उन्होंने विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण किया। नगर पालिका में निरुपमा प्रताप का नगर पालिका अध्यक्ष ने बुके देखकर स्वागत किया। स्वागत के क्रम में मनोज कुमार, संपूर्णानंद, महेश यादव, रतन वर्मा ,आनंद सिंह, सहित नगर पालिका के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
संवाददाता
बरहज ,देवरिया।