आज़मगढ़: माफिया कुंटू सिंह के साथ वकील का नाम जोड़ने पर सड़क पर उतरे वकील
आजमगढ़ : एक वकील का नाम प्रदेश स्तर पर नामित माफिया कुंटू सिंह गिरोह से जोड़े जाने से नाराज सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि पुलिस ने मनमाने ढंग से साथी अधिवक्ता का नाम कुंटू गिरोह से जोड़ दिया और वकील सरफराज अहमद को गैंगस्टर बना दिया सरफराज़ अहमद को आजमगढ़ पुलिस की ओर से कुंटू सिंह गैंग के संबंध में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है. पुलिस की कार्यशैली से नाराज सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सड़क पर उतर आये और चक्का जाम कर दिया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आधे घंटे जाम के बाद अधिवक्ताओं ने पूरे दिन न्यायिक कार्य से बहिष्कार रहने का निर्णय लिया. अधिवक्ताओं ने कहा कि साथी अधिवक्ता सरफराज अहमद को गांव की राजनीति में फंसाया जा रहा है. प्रधान ने उसके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। इसे लेकर पुलिस ने सरफराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. उसका नाम कुंटू सिंह गैंग से जोड़ा जा रहा है और उस पर गैंगस्टर लगाया है. अगर पुलिस इसे वापस नहीं लेती है तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जाम की सूचना पाकर सीओ सिटी गौरव शर्मा समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सीओ सिटी ने इस संबंध में अधिवक्ताओं से बात की।