Azamgarh news:पत्नी ने फोन नहीं उठाया तो पति ने एक हज़ार किमी का सफर किया तय,फिर जो हुआ वो भयानक था
आजमगढ़ जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दूसरे प्रांत में नौकरी करने के लिए गए पति का फोन उसकी पत्नी नहीं उठाई तो वह नाराज होकर अपने घर चला आया और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।इतना ही नहीं पड़ोस का एक व्यक्ति जब पति पत्नी में हो रहे झगड़े के बीच दोनों को समझाने के लिए पहुंचा तो गुस्साए पति ने उसे भी नहीं बख्शा। पति के हमले के चलते पड़ोसी युवक भी घायल हो गया।घायल पत्नी और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का उपचार चल रहा है। वहीं घायल युवक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र का मामला: जहानागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंभीरवन निवासी प्रमोद कुमार पंजाब में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है,जबकि उसकी पत्नी कंचन घर पर ही रहती है,बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व कंचन और प्रमोद मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। बहस होने के बाद प्रमोद की पत्नी कंचन ने फोन काट दिया उसके बाद फोन आने पर रिसीव भी नहीं की।पत्नी की इस हरकत से पति प्रमोद को काफी गुस्सा आ गया और वह लगातार उसे फोन करता रहा। बार-बार फोन करने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो वह पंजाब से ट्रेन पकड़ कर आजमगढ़ चला आया,घर पहुंचते ही करने लगा पत्नी की पिटाई: पिटाई करने के साथ ही उसने अपने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसे छत पर ले जाकर धक्का देने का भी प्रयास किया,पड़ोसी के ऊपर भी कर दिया चाकू से हमला: मारपीट होता देखकर पड़ोस का रहने वाला सत्यम नामक एक युवक बीच-बचाव करने के लिए पहुंच गया। सत्यम को देखकर उसका पति उस पर भी भड़क गया और उसके ऊपर भी हमला कर दिया।मले में सत्यम भी गंभीर रूप से घायल हो गया उसके बाद आसपास के लोग पहुंचे तो पति वहां से फरार हो गया। पड़ोस के लोगों ने घायल कंचन और सत्यम को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार चल रहा है,वहीं कहा जा रहा है कि इस मामले में घायल सत्यम द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है तथा आरोपी प्रमोद अभी भी फरार है,