Azamgarh news:डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतियोगी परीक्षा संपन्न
रिपोर्ट। राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाजार आजमगढ़।आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपर ब्लाक अंतर्गत गंगापुर बनावेगांव में अंबेडकर समिति के संचालन करता मास्टर देवेंद्र कुमार व वह सहयोगी साथियों के साथ अंबेडकर जयंती समारोह के उपलक्ष में दिनांक 9 अप्रैल रविवार को अस्थान प्राथमिक विद्यालय बनावे के प्रांगण में ग्राम माधवपुर ,लहबरिया , विषहम ,मिर्जापुर ,मिरजापुर, पितांबरपुर, बनावे आदि गांव के कक्षा 6:से 12 तक के सैकड़ों मेघावी छात्रों के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा कराई गई जिसमें उत्रतीण प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्रों को 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम के दौरान कमेटी के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा यह कार्यक्रम हर साल प्रतियोगी परीक्षा कराकर क्षेत्र के बच्चों का हौसला बढ़ाने का काम करतीहैं संचालन करता मास्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि मैं स्नातक और बीए बीएड हूं मेरा सिद्धांत है कि अपने शिक्षा के साथ-साथ अपने गांव क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा की कड़ी में जोड़ना और शिक्षा के प्रति जागरुक और बढ़ावा देने का काम करता हूं जिसमें बच्चे छोटी प्रतियोगिता से बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर उच्च स्थान पर आसीन हो और गांव क्षेत्र जिला और देश का नाम रोशन करें प्रतियोगिता में सहयोगी अमन कुमार ,गोविंद कुमार, आकाश कुमार ,निखिल कुमार ,अरुण कुमार, प्रवीण कुमार लालमन कुमार हरिलाल गौतम अशोक कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे