Azamgarh news:मन बढ़ ने पहले तो आम का पेड़ उखाड़ा विरोध करने पर फिर विकलांग महिला को मारा पीट कर किया घायल
मामला आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के बातन गांव का है
रिपोर्ट:विनीता कनौजिया और रुचि राजभर के साथ संध्या कुमारी की खास रिपोर्ट
रौनापार आजमगढ़स्थानीय थाना क्षेत्र के बातन गांव में 9 अप्रैल को गांव का एक मन बढ़ ब्यक्ति गांव के ही एक अखबार बेचने वाले विकलांग हाकर लक्ष्मण साहनी का आम का पेड़ उखाड़ दिया ।जब हाकर की विकलांग पत्नी सुनीता देवी जो मुंह से गूंगी थी आम उखाड़ते देखा तो उसका विरोध करने लगी इसके बाद आम उखाड़ने वाले व्यक्ति ने हाकर की पत्नी को मारा पीटा हाकर की पत्नी अपने घर जाकर इशारों इशारों में सारी कहानी बताई यह बात जब उसकी सास सुनी तो आम उखाड़ने वाले व्यक्ति से जाकर पूछा तो उनको भी गाली सुननी पड़ी इसके बाद पीड़ित हां कर रौनापार थाने पर पहुंचकर गांव के ही राम दरस सहनी पुत्र राम शब्द् साहनी के नाम लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है