Azamgarh news:परीक्षा फल व पुरस्कार पाकर बच्चों के खिले चेहरे, डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका विद्यालय कंजरा मोड़ पर हुआ परीक्षा फल वितरण व पुरस्कार समारोह,बच्चों संग अभिभावक भी रहे मौजूद,विद्यालय टॉपर बनी रोशनी चित्रांश

रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव

सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील अंतर्गत अजमतगढ़ ब्लॉक के कंजरा दिलशादपुर बाजार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बालिका विद्यालय में आज परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम व अपने-अपने कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों सहित अभिभावक भी रहे मौजूद एलकेजी में प्रथम स्थान पर रही शिवानी चौहान तो यूकेजी में प्रथम स्थान पर दीपक यादव क्लास फर्स्ट में अंशु तिवारी 2 सेकंड क्लास में अंश गोंड क्लास थर्ड में आराध्या यादव क्लास फोर्थ में शिल्पा यादव क्लास फिफ्थ में नंदनी चौहान क्लास सिक्स में रोशनी चित्रांश वह सलोनी यादव क्लास सेवंथ में आयुष भारती क्लास 8 में रिंकी शर्मा क्लास नाइंथ में रिया श्रीवास्तव क्लास इलेवेंथ में रूबी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं रोशनी चित्रांश ने पूरे विद्यालय में टाप करके टॉपर का पुरस्कार ग्रहण किया
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य रागिनी देवी उप प्रधानाचार्य अजय तिवारी अभय सिंह रंजीत मौर्य मीना देवी शिल्पा रेखा मौर्य पूनम विश्वकर्मा रिंकू चौहान सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यालय के बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button