जय माल की स्टेज से दुल्हन ने की फायरिंग,पिस्टल की धांय-धांय से खौफ में आए दूल्हे राजा

यूपी के हाथ में पिस्टल लेकर स्टेज से ताबड़तोड़ फायरिंग, हाथरस की दुल्हन ने पिस्टल से फायरिंग की और उसका वीडियो वायरल हो गया।हाथरस जंक्शन के सलेमपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान वरमाला के बाद स्टेज पर हर्ष फायरिंग करने वाली दुल्हन व लाइसेंस धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुल्हन व उसका परिवार फरार है,शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, उसमें स्टेज पर दुल्हन रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करती दिखी, दूल्हा भी बैठा था,दुल्हन ने रिवाल्वर से हवा में चार फायर किए। फिर रिवाल्वर स्टेज पर खड़े युवक को थमा दिया। यह वीडियो हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर में एक गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह का बताया गया। इस गेस्ट हाउस में यह शादी शुक्रवार को ही हुई थी,इसी दौरान दुल्हन ने वहां हर्ष फायरिंग की। थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी गिरीशचंद्र गौतम ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में फायरिंग करती दिख रही दुल्हन रागिनी पुत्री अर्जुन सिंह निवासी गांव नगला शेखा, थाना हसायन व उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है,हाथरस जिले में हथियार के साथ रंगबाजी करने के मामले थम नहीं रहे। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर पिस्टल से फायरिंग करते दुल्हन का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को इंटरनेट मीडिया पर एक और वीडियो प्रसारित हुआ। वीडियो में एक युवक शादी समारोह में पिस्टल लहराते हुए रंगबाजी दिखाते हुए डीजे पर नाच रहा है। युवक सट्टा माफिया का बेटा बताया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपित युवक को पुलिस तलाश रही है। शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सलेमपुर स्थित एक मैरिज होम में दुल्हन का पिस्टल से स्टेज पर फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ था। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था। एक बार फिर सोशल मीडिया पर शादी समारोह के दौरान डीजे पर पिस्टल लहराकर हनक दिखाता युवक दिख रहा है। शादी समारोह में पिस्टल लहराने वाला युवक शहर के सट्टा माफिया चतुर्भुज गुप्ता उर्फ चतुरा का बेटा है। 15 सेकेंड का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद अब तरह-तरह के कमेंट लोग कर रहे हैं,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए। यह समारोह कोतवाली हाथरस गेट या जंक्शन क्षेत्र में हुआ है, इसकी पड़ताल दोनों थानों की पुलिस कर रही है। कोतवाल हाथरस गेट सतेंद्र सिंह राघव का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही कि वीडियो किस जगह का है। आरोपित की तलाश की जा रही है,

Related Articles

Back to top button