मऊ:नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 4करोड़ रुपए से अधिक के लागत से बनने वाले घोसी बसस्टेशन के नवीनीकरण का किया शिलान्यास
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वृहस्पतिवार को 4करोड़रुपयेसे अधिक के लागत से बनने वाली घोसी बस स्टेशन के पुनर्निर्माण एवं उच्चीकरण कार्य का शिलान्यास भूमि, शिलापूजन अर्चन के उपरांत बस स्टेशन घोसी के परिसर में मंच से जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल की उपस्थिति में शिलापट्ट का अनावरण रिमोट दबाकर किया।उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एके शर्मा ने कहाकिप्रधानमंत्री मोदीजी के विकसीत भारत के लिए घोसी आदि स्थानों पर करोड़ों की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास हो रहा है।विकासकार्यो के बल पर 4सौ पार होने जा रहा है।
घोसी नगर स्थित बसस्टेशन के नवीनीकरण को लेकर भूमिपूजन करते एवं उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते कैबिनेट मंत्री एके शर्मा।मंच से महिला की समस्या को सुनते मंत्री एके शर्मा।
घोसी बस स्टेशन के रु 460लाख81हजार की लागत से पुनर्निर्माण एवं उच्चीकरण कार्य का शिलान्यास विधिवत पूजन करने के बाद मंत्री एके शर्मा ने कहा कि घोसी क्षेत्र के घोसी दोहरीघाट में बसस्टेशन परिसर में करोड़ों रुपए की लागत से नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए बहुत खुशी हो रही है।कहा कि मेरे पिता जी के रोडवेज से सम्बंध होने के चलते मैंने तीनों बसस्टेशनो के लिए विकास कार्यो के लिए24घंटे लग कर बजट पास कराया। आज मोदी सरकार ने हर वर्ग को सम्मान एवं अधिकार देने का कार्य किया है।सबको आवास ,गैस के साथ ही भोजन देने का कार्य किया है।
क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्य मंत्री योगी के राज में आधीआबादी को बहुत सम्मान प्राप्त हुआ है।महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिला कर,आवास देकर,उज्ज्वला योजना से जोड़ कर स्वालम्बी बनाने को लेकर विश्व में चर्चा हो रही है।अबकी बार4सौ पार सीट जिताकर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनना है।नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गुप्ता एवं योगेंद्र राय ने सभी का स्वागत करते हुए विकास के सभी का सहयोग की अपेक्षा करते हुए आभार प्रकट किया।कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।महिला, व्यापारी सुरक्षित है।कार्यक्रम के प्रारम्भ से क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज बाजपेयी, एसएम एसके सेठ, निर्माण संस्था के एक्सईएन सुमित कुमार के साथ नूपुर अग्रवाल, सुनील गुप्ता,योगेंद्र राय, मुन्ना गुप्ता, गिरिशनरायन राय, आदि ने बुके देकर मंत्री एके शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल , क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,चेयरमैन मुन्ना प्रसाद गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष रविंद्रनाथ उपाध्याय, रोहित सिंह, आरएम मनोज वाजपेयी,एसएम एके सेठ,एआरएम हरिशंकर पाण्डेय एवं आरपी साह,अधिषासी अभियंता आवास विकास, सुमित कुमार, एक्सईन बिजली आशीष सेठ,जेई अजय त्रिवेदी, इओ अनिल कुमार, सरोज सिंह, रामाश्रय मौर्य, योगेंद्रनाथ राय,आनंद चौधरी,फिरोज तलवार, कृपाशंकर सिंह,गिरीश नारायण राय,गिरिजापति राय,रघुनन्दन यादव,विश्वनाथ विश्वकर्मा,जयप्रकाश सिंह, नवनीत चौरसिया, रामसूरत चौहान , डा ब्रजेश यादव
आदि उपस्थित रहे।