आजमगढ़:भाजपा का पिछड़ा मोर्चा की बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट: अमित सिंह
मेहनगर/आजमगढ़:भाजपा का पिछड़ा मोर्चा की बैठक सम्पन्न,स्थानीय ब्लाक मेहनगर में पिछड़ा वर्ग मोर्चा आजमगढ़ के नेतृत्व में सामाजिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ, पिछड़ा मोर्चा का कार्यक्रम ब्लाक मेहनगर के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम का सम्बोधन करते हुए मुख्य अतिथि संजय भाई पटेल प्रदेश महामंत्री पिछड़ा समाज से कार्यक्रम का सम्बोधन करते हुए मोदी और योगी ने जितना विकास किया है, उतना पिछली सरकारों ने नहीं किया, इस बार चार सौ के पार तीसरी बार मोदी की सरकार , मोदी की अनगिनत कल्याण कारी योजनाओं को गिनाया, जिस योजनाओं के बल पर हम लोग जनता के बीच जाकर मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने का कार्य करेंगे। जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल ने बताया कि मैं पिछड़े समाज से गड़ेरिया जाति का हूं, मैं मुलायम सिंह यादव को अपनी आंखों से आजमगढ़ में ही साईकल चलाते हुए देखा हूं। आज उनके पास अरबों खरबों की सम्पत्ति है वह सम्पत्ति कहा से आई, चाय बेचने वाले मोदी जो आज प्रधानमंत्री के कुर्सी को सुशोभित कर रहा है वह पिछड़ी जाति से है, कुंभ के मेले में सफाई कर्मचारियों का पैर धोते हैं, नया संसद भवन बनाने वाले मजदूरों के साथ भोजन करते हैं। ऐसे हमारे प्रधानमंत्री को विरोधी दल कहता है मोदी पिछड़ों के विरोधी हैं। मैं गड़ेरिया जाति का रहने वाला कम संख्या होते हुए भी भारतीय जनता पार्टी ने हमें सम्मान देकर जिला अध्यक्ष बनाया। अखिलेश के परिवार ने आजमगढ़ को अपनी जागीर समझता है जो विकास को पूरी तरह से रोक रखा है। लोक सभा और विधान सभा में हम लोगों की संख्या सबसे अधिक है। और हम लोग यह सोचते हैं कि भाजपा पिछड़ी विरोधी है। तो आप लोग किसी के भी बहकावे में नहीं आना है।इस अवसर पर सुनील गुप्ता, तीजा राम, इन्द्रेश चौहान, जय श्री चौहान, नन्दलाल चौहान, हेमंत कश्यप, रामधनी पाल, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।