यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का किया गया चालान एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जागरूक ।

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता। देवरिया।

पुलिस अधीक्षक महोदय देवरिया श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान यातायात प्रभारी उ0नि0 गुलाब सिंह मय टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहा, तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया एवं पंपलेट वितरित किए गए तथा ट्रैक्टर ट्रालियों एवं ई-रिक्शा पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए ताकि आगामी सर्दियों के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके इसके साथ ही सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया । अभियान के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़/ सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, एच0एस0आर0पी0 न लगाने वाले एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों का चालान किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया है ।

Related Articles

Back to top button