Azamgarh news:एस. एन. यादव समाज कल्याण विभाग आजमगढ़ संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

रिपोर्ट रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:समाज कल्याण विभाग संघ का एस एन यादव को प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद आजमगढ़ प्रथम आगमन पर जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें भागीदारी भवन लखनऊ में चुनाव संपन्न हुआ। समाज कल्याण विकास संघ के चुनाव में टोटल 227 मत में 126 मत प्राप्त कर 26 मतों से विजय प्राप्त हुआ। आज आजमगढ़ स्वागत समारोह में जिला समाज अधिकारी द्वारा विभाग से प्राप्त धनराशि में लैपटॉप प्रिंटर आदि वितरण किया गया समाज कल्याण विकास संघ के प्रमुख सचिव महोदय ने समाज के सभी योजनाओं को बेहतर करने की सलाह दी। इस समारोह में समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल यादव, मुकेश,विवेक,आलोक शिवकुमार, गौरव,अमित ऋषिकेश, चंद्रजीत,अब्दुल अहमद, वीरेंद्र,दुर्गा आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button