Azamgarh:शराब पीकर पत्नी वमां को मारने पीटने तथा पड़ोसी की मंडई में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीहपुर गांव का एक युवक शराब के नशे में बुधवार को अपनी पत्नी व अपनी माता को मारना पीटने लगा, तथा घर के बगल में मंडई मे आग लगा दिया जिससे पूरा मंडई जल गई । जिसके संबंध में युवक के माता किसमत्ती देवी की तहरीर पर संबंधित धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया तथा आरोपी की तलाश में जुट गई।गुरुवार को दीदारगंज थाने के उ0नि0 अरविन्द कुमार अपने हमराह पुलिस बल के साथ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संतोष उर्फ सोनू पुत्र स्व0 अवधराज राम ग्राम हीडपुर थाना दीदारगंज आजमगढ को गिरफ्तार कर लिया।