आजमगढ़:सर्राफा व्यवसायी व अखबार विक्रेता के मकान से आभूषण समेत लाखो की चोरी
Azamgarh: Jewellery worth lakhs stolen from the house of a bullion trader and newspaper vendor
रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय कस्बा में गुरुवार की रात को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सर्राफा व्यवसायी के घर से अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर के एक लाख नकद व आभूषण समेत लगभग 10 लाख का माल पार कर दिया।
स्थानीय कस्बा निवासी विनोद वर्मा जो अखबार बेचते है और पुत्र सराफा की दुकान किए हुए हैं जो गुरुवार को अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में वैवाहिक कार्यक्रम में चले गए थे इसी दौरान घात लगाए अज्ञात चोरों ने महज एक घंटे के अंदर घर का अगला ताला तोड़कर के कमरे में दाखिल हुए और कमरे में अलमारी में रखा उनके पत्नी का आभूषण व एक लाख नकद और उनके पुत्र की सराफा की दुकान का आभूषण को समेट करके पिछले दरवाजे से चले गए जानकारी तब हुई जब पुनः घर को लौटे वहीं पीडित ने पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के सीसी फुटेज भी खंगाला ।फॉरेसिक टीम भी मौके पर पहुंची। शक के आधार पर पुलिस ने एक को गिरफ्तार भी किया।