तिलवारा थानांतर्गत क्रेशर बस्ती में महिला ने लगाई फांसी,मायके पक्ष ने हत्या के लगाए दामाद पर आरोप

A woman committed suicide by hanging herself in Crusher Colony under Tilwara police station, her parents accused her son-in-law of murder

जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रेशर बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिवानी नामदेव नामक महिला ने घर मे फांसी लगा ली।वही पतीं विनय नामदेव के द्वारा शिवानी को मेडिकल अस्प्ताल लाया गया।जहा डॉक्टरों ने शिवानी नामदेव को मृत घोषित करार दिया।जहा मौके पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया है।जहा मृतिका के मायके पक्ष ने आरोप लगाए की शिवानी की उसके पति ने हत्या की है क्योंकि विनय के अन्य महिलाओ के साथ अवैध संबंध थे।जिसको लेकर आये दिन विवाद होता था।इसलिए विनय ने शिवानी की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया।वही पुलिस बरहाल मामले की जांच में जुटी है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button