Azamgarh news:मारपीट के मामले में पूर्व प्रधान सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज,SC-ST एक्ट में भी कार्रवाई
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मुडहर निवासी अभिषेक सरोज पुत्र हरिलाल सरोज ने गांव निवासी पूर्व प्रधान समेत 3 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को अभिषेक सरोज मुड़हर तिराहे पर खड़ा था इसी बीच गांव निवासी पूर्व प्रधान विजय प्रकाश गिरी पुत्र चंद्रभूवन गिरी, यश दत्त राय पुत्र बृजभूषण राय,अविनाश राय पुत्र केशव राय आकर मरने लगे जिससे अभिषेक सरोज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिवार वालों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार कोअभिषेक की तहरीर पर गंभीरपुर पुलिस ने पूर्व प्रधान विजय प्रकाश गिरी, यज्ञदत्त राय, अविनाश राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।