प्रभु श्री राम वन गमन का वरदान सुन मुस्कुराने लगे। हरि ओम शरण जी महाराज। 

 

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।

 

बरहज, देवरिया।बरहज नगर में चल रहे कथा के विश्राम दिवस पर, मऊ जनपद से पधारे हुए कथा व्यास हरि ओम शरण जी महाराज ने श्रोताओं को भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि जिस समय कैकयी द्वारा, तुम श्रीराम के वन गमन का वरदान मांगा उसे समय प्रभु श्री राम मुस्कुरा रहे थे प्रभु श्री राम ने कहा कि हमारा छोटा भाई भारत अयोध्या संभालेगा और मैं बन का राजा बनाया गया हूं वन क्षेत्र संभाल लूंगा। लोगों ने प्रभु श्री राम के मुस्कुराने को देखकर कहा कि वन गमन सुनकर प्रभु श्री राम दुखी नहीं हुए प्रभु अपने पिता दशरथ से मिलने पहुंचे तो देखने के बाद राम जी ने पूछा मां पिताजी को क्या हुआ है तब मां ने बताया कि बेटा भरत के लिए राजगद्दी और तुम्हारे लिए वनवास मांगी हू। इस बात पर प्रभु श्री राम मुस्कुरा रहे थे मां तुमने मुझे संपूर्ण संसार का राजा बना दिया मेरा छोटा भाई भरत अब अवध संभालेगा। और माता-पिता सभी से विदा लेकर 14 बरस के लिए प्रभु श्री राम लक्ष्मण और जानकी जी ने बन की ओर प्रस्थान किया। कथा के दौरान कथा के आयोजक अरविंद त्रिपाठी, वीरेंद्र त्रिपाठी ,बलभद्र त्रिपाठी, विवेकानंद तिवारी, अजीत जायसवाल, मुरारी अग्रवाल, अनमोल मिश्रा, श्री प्रकाश पाल ,सावित्री राय ,रामनिवास उपाध्याय, डॉ महंत प्रसाद कुशवाहा ,डॉ ओम प्रकाश शुक्ला, विनय कुमार , अभिमन्यु तिवारी ,सुभाष यादव, सुदर्शन यादव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button