वाराणसी मंडल के नाट्य दल ने भुसावल में लहराया कला का परचम – “बड़े भाई साहब” नाटक से बटोरी सराहना
Varanasi Mandal's drama group raised the flag of art in Bhusaval - garnered appreciation for the play "Bade Bhai Sahab"
विनय मिश्र जिला संवाददाता
देवरिया।
वाराणसी, 12 जून,2025: वाराणसी रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड के तत्वावधान में 2 जून से 7 जून,2025 तक क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, मध्य रेल, भुसावल में आयोजित अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के नाट्य दल ने अपनी सशक्त प्रस्तुति से दर्शकों और समीक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वाराणसी मंडल के कलाकारों ने नाट्य प्रबंधक श्री अजय सिंह के नेतृत्व और निर्देशक श्री अमन श्रीवास्तव के निर्देशन में आदर्शवादी नाटक “बड़े भाई साहब” का मंचन किया, जिसकी विषयवस्तु, संवाद अदायगी और अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। नाटक ने मंच पर समाज में समाप्त हो रहे कर्तव्यों के अहसास को दुबारा जीवित करने के प्रयास की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी । यह कहानी सीख देती है कि मनुष्य उम्र से नहीं अपने किए गए कामों और कर्तव्यों से बड़ा होता है। वर्तमान युग में मनुष्य विकास तो कर रहा है परन्तु आदर्शों को भुलता जा रहा है। भौतिक सुख एकत्र करने की होड़ में हम अपने आदर्शों को छोड़ चुके हैं। हमारे लिए आज भौतिक सुख ही सब कुछ है। अपने से छोटे और बड़ों के प्रति हमारी ज़िम्मेदारियाँ हमारे लिए आवश्यक नहीं है। नाटक “बड़े भाई साहब” कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के इन्हीं विचारों एवं आदर्शों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के श्री अमन श्रीवास्तव को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ के सम्मान से नवाजा गया, जो वाराणसी मंडल परिवार के लिए गर्व का विषय है।
दिनांक 12 जून 2025 को भुसावल से वापसी के उपरांत, नाट्य दल ने मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव से शिष्टाचार भेंट की। मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने समस्त कलाकारों को उनके रचनात्मक योगदान के लिए बधाई दी और कहा की “पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है,इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन रेलवे कर्मचारियों में सकारात्मक और सृजनात्मक ऊर्जा का संचार करता है। पूर्वोत्तर रेलवे की नाट्य प्रतिभाएं संस्थान की बहुआयामी प्रतिभा की परिचायक हैं।”
नाटक के सफल मंचन में कलाकार श्री विद्या भूषण तिवारी, श्री अमन श्रीवास्तव , श्री अंकित कुमार, सुश्री श्रेया तिवारी, सुश्री अर्चना कुमारी, श्रीमती अनु रानी राव, श्री अमरजीत कुमार, श्री क्षितिज भूषण तिवारी, श्री कृष्णा कुमार सिंह, सुश्री अर्चना कुमारी , श्रीमती लक्ष्मी, श्री अजय कुमार सिंह, श्रीमती अनु श्रीवास्तव, श्री तन्मय मिश्रा, श्री नागेश्वर नाथ श्रीवास्तव, श्रीमती आशा शर्मा सहित अन्य सहयोगियों की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल आंकड़ा संसाधन प्रबंधक सह राजभाषा अधिकारी श्री नवनीत वर्मा एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार उपस्थित रहे। मंडल रेल प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने सभी कलाकारों को भविष्य में भी सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भागीदारी हेतु प्रेरित किया। इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।