आकाशीय बिजली से किसान की मौत

 

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

चितबड़ागांव बलिया। गुरुवार की शाम 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से कमलेश राजभर उर्फ गणेश राजभर पुत्र रामप्यारी राजभर निवासी धर्मापुर थाना चितबड़ागांव बलिया उम्र 55 वर्ष की मृत्यु हो गई बताते चलें कि कमलेश राजभर पशुओं चारा के लिए भरौली आला गांव जनपद गाजीपुर में गये थे गुरुवार की शाम झमाझम बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने मौके पर ही मौत। करमुदीनपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की चुकी घटनास्थल हमारे थाने के अन्तर्गत आता है इस नाते सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button