किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार व एक बालअपचारी पुलिस अभीरक्षा में
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
महाराजगंज थाने पर दिनांक 27 /12 /2024 को करीब 22.16 बजे वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र में बताया गया कि दिनांक 27 /12/ 2024 को समय 6:30 बजे मेरी पुत्री उम्र 14 वर्ष के साथ खेत में शौच जाते समय सचिन पुत्र प्रभुनाथ विश्वकर्मा निवासी चकरानगर बढ़ई का पूरा तथा एक बाल अपचारी द्वारा जबरदस्ती छेड़खानी की गई पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा संख्या 491 /24 धारा 74 बीएस व7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया l आज दिनांक 28.12.2024 को निरीक्षक अमित कुमार तिवारी अपने हमराहियों के साथआरोपी अभिनंदन पुत्र रणविजय उर्फ पप्पू विश्वकर्मा ग्राम छिड़ी ब्राह्मण थाना कप्तानगंज वह एक बाल अपचारी को बढ़ई का पुरा तिराहा के पास से समय करीब 12:50 बजे पकड़ लिया तथा आरोपी का चलन माननीय न्यायालय किया गया l