Azamgarh news:श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय लालगंज के छात्र-छात्राओं ने रस्साकसी एवं कबड्डी के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन और पारंपरिक एवं क्षेत्रीय भोजन के माध्यम से जुबान पर घोली मिठास

The students of Shree Krishna Geeta National College, Lalganj, demonstrated their strength through tug-of-war and kabaddi, and through traditional and regional food, the mouth-watering sweetness was on the tongue.

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़: श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय लालगंज में वार्षिक उत्सव के छठवें दिन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह ने रस्साकसी, कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खेल सत्र का प्रारंभ किया। जिसमें छात्र और छात्राओं ने अपना जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पारंपरिक एवं क्षेत्रीय भोजनों का स्टॉल लगाकर खट्टे, मीठे एवं तीखेपन का स्वाद जुबान पर घोला।संयोजक मंडल में डॉ विपिन कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, डॉ सुनील कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह निर्णायक मंडल में डॉ दीपमाला मिश्रा, योगेश सिंह दयालू, डॉक्टर संगीता वर्मा, डॉ लक्ष्मीवंदना विश्वकर्मा, डॉ दुर्गावती, आशीष सिंह, डॉक्टर सीमा सिंह, प्रतिमा दूबे ने बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन किया। प्राचार्य प्रोफेसर ऋषिकेश सिंह सप्तदिवसीय विविध कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि विगत वर्ष से सांस्कृतिक एवं खेलकूद की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है जो भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा जिसका एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर सृजनात्मकता के साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक क्षमता का विकास करना भी है। कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ अतुल कुमार यादव ने कार्यक्रम में सहयोग कर रहे सभी प्राध्यापक -प्राध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारिओं का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। दिलीप कुमार, संतोष कुमार यादव , अशोक कुमार सिंह, राजनाथ सिंह, शुभम गिरी, पखंडू , दयानाथ, फेकू यादव , शमशाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button