Azamgarh news:युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर लड़की भगाने का आरोप,पुलिस ने भेजा जेल
रिपोर्ट: रामअवतार सेनहीं
आजमगढ़ जिले के सरायमीर पुलिस ने शादी का झांसा देकर लड़की को लेकर भागने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सरायमीर थाना क्षेत्र की एक महिला ने 08.12.2022 को तहरीर दिया कि उनकी पुत्री को विपक्षी विश्वरेष उर्फ लक्की पुत्र विरजू सा0 चकमुन्नौवर थाना सरायमीर द्वारा शादी करने हेतु बहला फुसला कर भगा ले गया है । इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 257/22 धारा 363/366 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ। इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त विश्वरेष उर्फ लक्की को समय करीब 21/35 बजे सरायमीर नन्दाव मोड के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया