अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्य के रूप से मनाया जाएगा।

जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।

 

वाराणसी 20 जून, 2024; वाराणसी मंडल पर 21 जून,2024 को 10 वाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विस्तार के साथ मनाया जायेगा । इस अवसर पर वाराणसी मंडल के कार्मिक विभाग के तत्त्वावधान में वाराणसी मंडल की विभिन्न यूनिटों,कार्यालयों, रेलवे सुरक्षा बल बैरेकों, जोनल ट्रेनिंग केंद्र गाजीपुर,संयुक्त प्रशिक्षण केन्द्र/बनारस कोचिंग डिपो,डीजल लाबियों, विभिन्न अनुरक्षण शेडों तथा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर योग के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस क्रम में लहरतारा स्थित पूर्वोतर रेलवे अधिकारी क्लब,वाराणसी में मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं उनके परिजनों द्वारा कल 21 जून,2024 को प्रातः 07 बजे से योगाभ्यास किया जायेगा। इसी प्रकार न्यू लोको कालोनी स्थित इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक केंद्र में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवार-जनों द्वारा भाग लेकर कुशल योग प्रशिक्षकों की देखरेख में योगाभ्यास किया जायेगा ।

योग को बढ़ावा देने के लिए पूरे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। योग से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी पोषण करता है, इसलिए रेलवे के परिप्रेक्ष्य में संरक्षा के दृष्टिकोण से योग का महत्व और भी बढ़ जाता है। रेल संचलन से जुड़े रेलकर्मियों को नियमित योग करने से तनाव रहित होकर रेल संचालन में मदद मिलती है, जिसकी संरक्षित रेल संचलन में बहुत आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button