विभिन्न मामलों में पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार
यूपी के जौनपुर जिले की पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से रविवार को पुलिस टीम ने अभियान चलाकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।मड़ियाहूं पुलिस ने बेलवा मार्ग पर भुभुवार गेट के पास से तमंचा व कारतूस के साथ छोटू उर्फ लक्ष्मीशंकर पटेल निवासी बासोपट्टी और हिनौती नहर पुलिया के पास से मुकुंदपुर गांव निवासी मंजय पासी को 950 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। मड़ियाहूं पुलिस व आबकारी टीम ने दिलावरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ विवेक सिंह निवासी सुभाषपुर मड़ियाहूं को पकड़ा। जफराबाद के मोहिउद्दीनपुर गांव में भूमि विवाद हुई मारपीट में दोनों पक्ष से तीन लोगों को पकड़ा गया। गौराबादशाहपुर पुलिस ने गोड़हरा पुलिया के पास तमंचा व कारतूस के साथ जय किशन चौहान निवासी सकरा रामपुर को गिरफ्तार किया।