पीड़ित महिला 10 दिन से लग रही चक्कर नहीं मिल रहा थाने से न्याय ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र
देवरिया जनपद के लार थाने में पीड़ित महिला 10 दिन से चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक उसको लार थाने से न्याय नहीं मिल पा रहा है सूत्रों की माने तो थाना क्षेत्र के ग्राम रोपन छपरा निवासिनी एक महिला ने एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया। महिला का आरोप है कि सुरेश राजभर मेरे घर में घुसकर मुझे पकड़ने लगे और मेरा कपड़ा फाड़ दिए शोर मचाने पर घर से भाग निकले । पर अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई पीड़ित महिला विगत 10 दिनों से थाने का चक्कर लगा रही है । थाने से न्याय न मिलने पर महिला ने देवरिया पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने लार थाने को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया 2 दिन बीत चुके हैं। अभी भी थाने से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि जांच कार्यवाही की जाएगी।