Azamgarh news: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे ओवर ब्रिज के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पिचरी गांव निवासी महेंद्र सिंह (55) रविवार की शाम बाइक से निमंत्रण में सिधारी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव गए थे। देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे निमंत्रण से वह वापस घर लौट रहे थे। बम्हौर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के ओवरब्रिज के पास अज्ञात चार पहिया वाहन बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में महेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।