आजमगढ़ में मलेशिया से आए युवक सहित पांच को आईबी ने उठाया
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में मलेशिया से आए एक युवक सहित पांच लोगों को आईबी ने उठाया, जानकारी के अनुसार तीन को दो दिन पूर्व दो व्यक्तियों को 1 दिन पूर्व आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने उठा लिया,तीनों का कुछ पता न चलने पर परिवार के लोग परेशान हैं, पुलिस का कहना है,आईबी ने तीनों को पूछताछ के लिए उठाया है,गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी इश्तियाक मलेशिया में रहता है,तीन दिन पहले ही वह घर आया, शनिवार की रात आईबी की टीम ने गांव में छापेमारी की,पुलिस के साथ आईबी की टीम के गांव पहुंचने पर अफरातफरी मच गई थी, गांव के लोग आशंकित हो गए थे, पुलिस इश्तियाक व गांव के हुरेरा तथा अब्दुल खैर को साथ लेकर चली गई, वही दूसरे दिन अंसार पुत्र अनवर उनके भाई असहद पुत्रा अनवर से पूछताछ की जा रही है। इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है,इससे परिवार के लोग परेशान हैं,काफी प्रयास करने के बाद भी तीनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है,सूत्रों के मुताबिक आईबी की टीम ने उठाया है, खुफिया जानकारी के आधार पर पूछताछ की जा रही है ।