आजमगढ़ में हादसे में युवक की मौत,अज्ञात वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, दूसरे की हालत गंभीर
रिपोर्ट: आफताब आलम/रामअवतार सनेही
आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर बिंद्रा बाजार रानीपुर रजमो के पास बुधवार को सुबह लगभग 8:00 बजे आजमगढ़ से लालगंज की तरफ जा रहे ऑटो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते चलें कि अली पंजतन उम्र 30 वर्ष पुत्र मो फखरुद्दीन निवासी मीठा तालाब वाड़ी नम्बर 177 राजा बागान ,मटिया वरूज ,पोस्ट वततल्ला,, जनपद 24 परगना, पश्चिम बंगाल का निवासी था वह आजमगढ़ में रहकर अपने साथियों के साथ कपड़ा फेरी कर अपना रोजी-रोटी चलाता था बुधवार को वह सुबह ऑटो में सवार होकर गोसाई की बाजार लालगंज की तरफ जा रहा था जैसे ही बिंद्रा बाजार पटेल ढाबा के पास ऑटो पहुंचा पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।सूचना पर पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गई जहां चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया वही ऑटो में सवार वकील चौहान उम्र 35 वर्ष पुत्र साहब लाल ग्राम मकरा,थाना जमालपुर ,जनपद जौनपुर गंभीर रूप से रुप से घायल हो गया ।जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य के चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।इस संबंध में मृतक अली पंजतन के रिश्ते में दामाद मो सफदर तै पुत्र मो समसुद्दीन निवासी रसीदपुर, थाना अकबर नगर, जिला नागपुर ने गंभीरपुर थाने में तहरीर देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है