इस जेल में हैं तीन बाहुबली,हाई सिक्योरिटी सेल की सतर्कता बढ़ी
मुख्तार के बेटे व विधायक अब्बास के साथ ही कासगंज जिला कारागार में आने के बाद जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हाई सिक्योरिटी बैरकों की सुरक्षा में जेल प्रशासन लग गया है। सीसीटीवी कैमरों से जेल की बैरकों व हाईसीक्योरिटी सेल की निगरानी चौबीस घंटे की जा रही है।कासगंज की जिला कारागार में वाराणसी के श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित व आजमगढ़ के बाहुबली ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पहले से ही बंद हैं। गुरूवार को बाहुबली मुख्तार के बेटे अब्बास को भी जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। बनारस के झुन्नापंडित का नाम उस समय चर्चा में आया था। जब वह एक डॉक्टर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने में उसका नाम आया। इस मामले में प्रशासन काफी सख्त नजर आया। आजमगढ़ के ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह पर भी संगीन मामले दर्ज हैं। वह भी इस समय कासगंज जिला कारागार में हैं। यह भी हाई सिक्योरिटी बैरकों में रखे गए हैं। जिला कारागार में अब तीन बाहुबलियों के पहुंचने के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है। जेल की बैरकों व हाई सिक्योरिटी सेल के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।