आजमगढ़:काम पर पहुंच कर गेट लगा रहे राजमिस्त्री के ऊपर घर का छज्जा गिरने से मौके पर ही राजमिस्त्री की हुई मौत

Azamgarh:A mason died on the spot when the balcony of a house fell on him while he was installing a gate after reaching

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत नसीरपुर गांव में रविवार को आरिफ पुत्र इमरान के घर राजमिस्त्री का काम करने गए काम करने के दौरान ही दोपहर लगभग 2:00 बजे राजमिस्त्री के ऊपर घर का छज्जा गिर गया जिससे मौके पर ही राजमिस्त्री की मौत हो गई।नींबू लाल उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बलदेव निवासी बिन्दवल थाना बिलरियागंज नसीरपुर गांव में आरिफ पुत्र इमरान के घर का मेन गेट लगाने गए थे इस दौरान ऊपर से छज्जा गिर गया जिससे मौके पर ही नींबू लाल की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना बिलरियागंज थाने पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर बिलरियागंज थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक के पास तीन बेटे और पांच बेटियां हैं। मृतक के बेटे द्वारा थाने पर तहरीर दे दी गई है। थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि जांच पड़ताल करके जो भी उचित होगा कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button