सरकारी कार्य की भूमि को कराए अतिक्रमण मुक्त: डीएम
भूमि पुर्नग्रहण के कार्यो की डीएम की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। भूमि पुर्नग्रहण के कार्योँ की समीक्षा बैठक डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष से उनकी विभाग के अंतर्गत आने वाली भूमि पर अवैध कब्जे के कुछ शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया कि अविलम्ब मौके का मुआयना करते हुए सरकारी कार्य की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराए।
इस दौरान डीएम ने कहा कि एमबीएमपी डी-2 में अवैध कब्जें से अवमुक्त भूमि का समुचित प्रयोग कराया जाए। अवमुक्त कराई गई भूमि पर पुनः भू-माफियाओं का कब्जा न हो। अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का उपयोग किस रूप में कहा किया गया व किया जा रहा है। इसका पूर्ण विस्तृत डाटा अद्यतन स्थिति से सूचना पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि तहसीलस्तरीय गठित एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक में चिन्हित किए गए भू-माफियाओं की अद्यावधिक रिपोर्ट एबीएमपी प्रारूप पर दर्ज करना सुनिश्चित करें। साथ ही चिन्हित भू-माफियाओं के प्रत्येक मामले की समीक्षा की जाए। गरीब और असहाय व्यक्तियों को मामूली अतिक्रमण के नाम पर भू-माफिया के रूप में चिन्हित न करें।
प्रत्येक मामले की एक्शन टेकन रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पूर्ण रूप से दर्ज की जाए। राजकीय आस्थान की भूमि को रजिस्टर न-34 से सत्यापन कराते हुए चिन्हित किया जाए।
इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व, डीपीआरओ संजय मिश्र,एसडीएम अरुण गिरी, भान सिंह, बरखा सिंह, ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
चित्र परिचय: