मऊ व वाराणसी भेजे गये बलिया जेल के कैदी कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर निकाले गये कैदी

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। जिला कारागार को खाली करने के लिये शासन की तरफ से निर्देश प्राप्त हो चुका है। आदेश जारी के बाद एक सप्ताह के अंदर कैदियों को अन्य जनपदों के कारागारों में शिफ्ट करने को कहा गया है। इसी क्रम में रविवार को चार पुलिस वाहनों से करीब 100 कैदियों को बलिया जेल से मऊ भेजे गये। उसके पूर्व 25 कैदी वाराणसी सेंट्रल जेल और 50 कैदी मऊ जेल के लिये भेजे गये। बतातें चलें कि जिला कारागार के आसपास मकानों की हाइट ऊंची होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से बलिया का जेल सुरक्षित नहीं रहा। अब बलिया का जेल किसी अन्य जगह पर बनाने की कवायद चल रही है। चर्चा यह है कि गड़वार के नारायनापाली में जिला कारागार बनेगा।

 

वहीं दूसरी चर्चा यह भी है कि जिला कारागार को शहीद स्मारक साथ ही राजकीय इंटर कालेज विस्थापित किया जाएगा। जेल खाली होने के बाद इस पर काम लगेगा। क्योंकि राजकीय इंटर कालेज में मेडिकल कालेज बनाना प्रस्तावित है। जिसका शिलान्यास जल्द ही होगा। इसी माह के अंत तक जिला कारागार खाली हो जाएगा। पुरूष कैदियों को अन्य जनपदों के जिला कारागारों में शिफ्ट करने के बाद सबसे अंत में महिला बंदियों को अन्य जनपदों के कारागारों में भेजा जाएगा, उसके बाद जेल के कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों को भी अलग-अलग जिला जेल में भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button