ओडिशा: ‘बीजू पटनायक खेल’ पुरस्कार का नहीं बदलेगा नाम

Odisha: The name of 'Biju Patnaik Sports' award will not be changed

भुवनेश्वर, 21 जुलाई : ओडिशा की नवगठित भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने “बीजू पटनायक खेल” पुरस्कार का नाम बदलने को लेकर जारी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए रविवार को स्पष्ट किया कि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा, “बीजू बाबू के नाम पर लंबे समय से दिए जाने वाले खेल पुरस्कार के नाम को बदलने की खबर सुनने को मिली है। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में कोई वैधानिक निर्णय नहीं लिया गया है। हमारी सरकार उनका पूरा सम्मान करती है। ओडिशा और भारत के लिए बीजू बाबू का योगदान अविस्मरणीय है। ‘बीजू पटनायक खेल’ पुरस्कार पहले की तरह जारी रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।”
दरअसल, पिछले काफी दिनों से ओडिशा में “बीजू पटनायक खेल” पुरस्कार के नाम पर सियासत चल रही थी। लंबे समय तक राज्य में शासन करने वाली बीजू जनता दल (बीजद) ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था कि वह इस बहुचर्चित खेल पुरस्कार का नाम बदलने की योजना बना रही है।

Related Articles

Back to top button