बिहार की विधानसभा में विपक्ष का हंगामा,झुनझुना लेकर पहुंचे विधायक सदस्य
Opposition creates ruckus in Bihar assembly, MLA members arrive with rattles
Patna, 23 जुलाई। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस के कई विधायक हाथ मे झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे।सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। विपक्षी सदस्यों ने विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर नारेबाजी की।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव सदस्यों से शांति बनाने और अपनी जगह पर जाने का आग्रह करते रहे, लेकिन विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे।अध्यक्ष ने बाद में सदन की कार्यवाही दिन के 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस दौरान, विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार किसी भी प्रश्न का जवाब देने को तैयार है।सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले कांग्रेस, राजद, वामपंथी दलों के विधायकों ने मुख्य द्वार पर भी प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विधायक शकील अहमद झुनझुना लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार को केंद्र से झुनझुना मिला है। इसलिए वे झुनझुना लेकर सदन में आए हैं।इधर, राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने की बात कहकर केंद्र सरकार ने नाइंसाफी की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि मौजूदा प्रावधानों के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता।