जिसने किया घमंड ओ बर्बाद होगया,अंग्रेजों का राज हो या मुगलों का राज हो,शिकारी शिकार हो गए शेरों के सामने मालूम है हमें कितने बड़े तीरंदाज हो
Jisne kiya ghamnd o barbad hogaya, Angrejon ka raj ho ya Mughal ka raj ho,shikari shikar ho gaye sheron ke samne We know how big archers we are
रिपोर्ट:रोशन लाल
सदन के अंदर सांसद धर्मेंद्र यादव के विचार
बजट 2024:लोकसभा में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा और बजट 2024-25 को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने एनडीए सरकार के 11वें बजट को लेकर कहा कि इसमें सभी वर्गों की उपेक्षा की गई है.इसके साथ ही सदन में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी को खरी-खरी सुनाई. सपा सांसद ने सदन में इतना तक कह दिया कि अरे यार बेईमानी से जीते हो, मालूम है कितने बड़े तीरंदाज हो. वहीं उन्होंने कहा कि बेईमानी हो, बेईमानी हो, बेईमानी हो. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि देश के नौजवान खुश होने वाले नहीं है शिक्षा के मसले पर लगातार बजट घटाया जा रहा है. लगातार सरकारी शिक्षा काम की जा रही है और यह बीजेपी की सरकार की लगातार पर्याप्त है कि नौजवान शिक्षित होंगे तो सवाल पूछेंगे.सपा सांसद ने कहा कि शिक्षा को प्राइवेट करके शिक्षा को मुट्ठी भर उद्योगपतियों के हाथों में दे दिया. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति का एक भी व्यक्ति देश में अरबपति हो तो बता दो. बीजेपी की सरकार में पुरानी पेंशन की कोई चर्चा नहीं है, देश के पैरामेडिकल फोर्सज को आप पुरानी पेंशन दीजिए. आपको उत्तर प्रदेश से तो बाहर कर ही दिया है, देश से भी बाहर जल्दी करेंगे. यूपी में 1000 से ज्यादा शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं, आंगनबाड़ी महिलाएं परेशान हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नौजवानों, किसानों, दलितों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ है. उन्होंने केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि सरकार शिक्षा क्षेत्र का निजीकरण करना चाहती है.आजमगढ़ से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘एनडीए सरकार ने 11वां बजट पेश किया है, लेकिन इसमें सभी वर्गों की उपेक्षा की गई है. यह सरकार गरीब विरोधी, किसान विरोधी, बुनकर विरोधी, युवा विरोधी, दलित और पिछड़ा विरोधी है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है.
Views of MP Dharmendra Yadav inside the House
Budget 2024: Samajwadi Party (SP) MP from Azamgarh in the Lok Sabha Dharmendra Yadav lashed out at the Modi government. During the meeting, he surrounded the government on several issues and also questioned the government on the budget 2024-25. SP MP Dharmendra Yadav said that the 11th budget of the NDA government has neglected all sections of the society. The SP MP even said in the House that he lives dishonestly, he knows how big archers he is. While he said that dishonesty, dishonesty, dishonesty. Dharmendra Yadav said that the youth of the country are not going to be happy as the budget is being reduced continuously on the issue of education. Continuous government education work is being done and it is enough of the BJP government that if youth are educated, they will ask questions. He said that if there is a single SC person in the country who is a billionaire, please tell us. There is no discussion of old pension in BJP government. Please give old pension to paramedical forces of the country. Aapko Uttar Pradesh se to bahar kar hi diya hai, desh se bhi bahar jaldi karenge. More than 1000 educators have committed suicide in UP, Anganwadi women are upset. Samajwadi Party (SP) MP Dharmendra Yadav alleged that the Prime Minister Narendra Modi-led central government was against the youth, farmers, Dalits and backward classes. He also claimed while participating in the general discussion on the Union Budget that the government wants to privatize the education sector.The Lok Sabha member from Azamgarh said, “The NDA government has presented the 11th Budget, but it neglected all sections is. This government is anti-poor, anti-farmer, anti-weaver, anti-youth, anti-Dalit and anti-backward,” he alleged, alleging that the government was conspiring to abolish reservation.