पति, मामा-मामी समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का केस

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया ब्यूरो

 

नगरा थाना पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की शिकार विवाहिता की तहरीर पर पति, मामा, मामी समेत पांच पर मुकदमा दर्ज कराया है। मऊ जनपद की संध्या ने सीएम पोर्टल पर और नगरा पुलिस को बुधवार को तहरीर दी थी।

इसके मुताबिक संध्या की शादी वर्ष 2020 को नगरा थाना क्षेत्र के लहसनी निवासी रामविलास के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल के लोग ने दहेज में दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर संध्या को मारने-पीटने लगे। मांग पूरी करने में पिता की असमर्थता जताने पर घर से निकाल दिया। मायके से लौट कर आइ तो पति मारने पीटने लगा। तहरीर में आरोपी के तौर पर पति रामविलास, मामा दीनानाथ, मामी सुनीता के अलावा देवर और ननद को नामजद किया। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button