झारखंड ट्रेन हादसा : रेल मंत्रालय ने मुआवजे का किया ऐलान, राज्य सरकार भी देगी मदद

Jharkhand train accident: Railway Ministry announced compensation, state government will also help

नई दिल्ली/रांची, 30 जुलाई : झारखंड के चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे में रेल मंत्रालय ने मुआवजे का ऐलान किया है। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी।रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन दुर्घटना में मृतक के परिजनों को 10 लाख, घायलों को 5 लाख और जिन यात्रियों को साधारण चोट आई उन्हें एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

दुर्घटना स्थल पर पहुंचे साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि रेलवे इस घटना की जांच कराएगी और उसके आधार पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वे दोनों कोच संख्या बी-4 में सफर कर रहे थे। घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर रेलवे हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि दुर्घटना के कारण बाधित हुई रेल लाइन पर परिचालन शुरू करने के लिए युद्ध स्तर पर राहत कार्य चल रहा है, लेकिन इसमें 16 से 18 घंटे का वक्त लग सकता है। राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची है।झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और दीपक बिरुआ भी दोपहर को घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार अपनी ओर से दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता देगी।मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री रेलवे को हाईटेक बनाने और बुलेट ट्रेन चलाने की बात कहते हैं और दूसरी तरफ रेल यात्रियों की सुरक्षा के मामले में यह हाल है कि आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।मंगलवार सुबह चार बजे राजखरसावां पश्चिम आउटर और बड़ाबंबू रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल पहले से दुर्घटनाग्रस्त एक गुड्स ट्रेन से टकरा गई थी और इस वजह से 18 कोच बेपटरी हो गए थे।

Related Articles

Back to top button