शैक्षणिक सत्र 2024 – 25में छात्रवृत्ति /प्रतिपूर्ति योजना के बारे में शिब्ली इंटर कॉलेज आजमगढ़ में 16 अगस्त को समस्त प्रधानाचार्य की होगी बैठक
Meeting of all principals will be held on August 16 at Shibli Inter College Azamgarh regarding scholarship/reimbursement scheme in academic session 2024-2
Azamgarh
रिपोर्ट :राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/ आजमगढ़:जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चेतन सिंह ने बताया है कि शैक्षिक सत्र् 2024-25 में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निर्गत समयसारिणी के अनुसार आवेदन पत्र भरने से लेकर अन्य समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित कराने हेतु जनपद के सम्बन्धित समस्त संस्थाध्यक्ष/प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी के साथ दिनांक 16 अगस्त 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे, मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक शिब्ली इण्टर कालेज, आजमगढ़ में आयोजित की गई है, जिसमें मास्टर डाटा लॉक करने, छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने एवं विद्यालयों द्वारा छात्रवृत्ति डाटा सत्यापित व अग्रसारित किये जाने आदि समस्त कार्यवाहियों की समयसारिणी आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा।उक्त सम्बन्ध में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद की समस्त पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि शिब्ली इण्टर कालेज, आजमगढ़ में दिनांक 16 अगस्त 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे को होने वाली बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें।