जिला कृषि अधिकारी ने आज पल्हनी ब्लॉक के कई कीटनाशक केंद्रों का किया दौरा दिए कई निर्देश,कीटनाशक दवावों का क्रय विक्रय चौहद्दी के अंदर ही किया जाएगा और जिस कंपनी से लाइसेंस प्राप्त है उसी की दवा बेची जाए
Azamgarh:
रिपोर्ट राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
जिलाधिकारी महोदय विशाल भारद्वाज के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 14.08.2024 को जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगन दीप सिंह द्वारा जनपद के अंतर्गत विकासखंड पल्हनी क्षेत्र में कार्यरत कीटनाशी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कीटनाशी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया की कीटनाशी प्रतिष्ठान की चौहद्दी के अंदर ही कीटनाशी रसायनों का क्रय तथा विक्रय सुनिश्चित करना अनिवार्य है। कीटनाशी प्रतिष्ठान के अंदर किसी भी खाद्य पदार्थ को भंडार नहीं किया जाएगा। कीटनाशी विक्रेता केवल उन्हीं निर्माता कंपनियों के रसायनों की बिक्री करेंगे जिन कंपनियों से अथॉरिटी प्राप्त कर अपने कीटनाशी लाइसेंस पर दर्ज करवाया हुआ है। समस्त कीटनाशी विक्रेता को अपने प्रतिष्ठान पर स्टॉक रजिस्टर एवं विक्रय रजिस्टर प्रतिदिन अद्यतन/अपडेट करना अनिवार्य है। समस्त कीटनाशी विक्रेता को कीटनाशक बिक्री करते समय कैश मेमो/बिक्री रसीद अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। कीटनाशक विक्रेता को अपने प्रतिष्ठान पर साइन बोर्ड लगाना अनिवार्य है तथा साइन बोर्ड पर प्रोपराइटर का नाम एवं मोबाइल नंबर अवश्य होना चाहिए। इन सभी नियमों का पालन नहीं करने पर कीटनाशी अधिनियम 1968 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा तथा कीटनाशी अधिनियम 1968 के प्रावधानों के अनुसार मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए कीटनाशी विक्रेता पूर्णत: जिम्मेदार होगा।
आज दिनांक 14.08.2024 को विकासखंड पल्हनी क्षेत्र में निम्नलिखित कीटनाशक विक्रेताओं का लाइसेंस स्टॉक रजिस्टर एवं विक्रय रजिस्टर पूर्ण नहीं करने, कीटनाशकों के बिक्री दर की सूची दुकान पर प्रदर्शित नहीं करने तथा किसानों को बिक्री रसीद/कैश मेंमो उपलब्ध नहीं कराने के जुर्म में कीटनाशी अधिनियम 1968 के प्रावधानों के अनुसार कीटनाशी विक्रेता का लाइसेंस निलंबित किया जाता है।
1. डॉल्फिन एग्रो सीड्स, बवाली मोड़
2. दानिश एग्रो सीड्स, नरौली
किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नंबर 07007507699/06388226627/07839882455 पर संपर्क कर अपनी कठिनाई/परेशानी का निस्तारण आसानी से करा सकते हैं।